आजमगढ़:आग से बचाव के संबंध में कराई गई निबंध प्रतियोगिता
Azamgarh: Essay written on fire prevention
आजमगढ़:आग से बचाव के संबंध में कराई गई निबंध प्रतियोगिता। अहरौला । जिले के अग्नि समन्वय अधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले में आग लगने और उससे बचाव के लिए अग्नि सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है जो 14 अप्रैल से चालू होकर 20 अप्रैल तक चलेगी । इसी कड़ी में आज उर्मिला पब्लिक स्कूल सिकौहला, कोलिशा में (एचसीपी) फायर स्टेशन कोयलसा राम प्रसाद पांडे के नेतृत्व में बच्चों को आग से बचाव के संबंध में निबंध प्रतियोगी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 25 बच्चों ने भाग लिया और आग से बचाव के ऊपर निबंध लिखवाया गया । निबंध लिखने के बाद बच्चों ने एचसीपी राम प्रसाद पांडे के सामने अपने-अपने लिखे हुए निबंध को प्रस्तुत किया सभी बच्चों के निबंध देखने के बाद राम प्रसाद पांडे ने सभी बच्चों को आग से बचाव के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी और आग लगने के करण को भी बताया । इस प्रतियोगिता में राम प्रसाद पांडे (एचसीपी), नंद जी यादव ,बृजेश कुमार के अलावा स्कूल परिसर के प्रधानाचार्य सूरज मिश्रा व अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।