आजमगढ़:दीवानी न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन जिला जज ने स्वास्थ्य शिविर में कराया परीक्षण,जिला जेल में साक्षरता शिविर का भी हुआ आयोजन
रिपोर्ट: शाहनवाज
आजमगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरूवार को दीवानी न्यायालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को उदघाटन जिला जज संजीव शुक्ला ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। इसके अलावा अपर जिला जज सतीश चंद्र द्विवेदी,जैनेंद्र कुमार पांडेय, राम नारायन समेत अधिक से अधिक अधिवक्ताओं ने भी स्वास्थ परीक्षण कराया। इसके अतिरिक्त जिला जेल में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला जेल में बंद कैदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। प्राधिकरण के सचिव धनंजय मिश्रा ने कहा कि नौ दिसंबर 1955 को सभी को न्याय दिलाने के उददेश्य से विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम लागू किया गया। तभी से हर नौ दिसंबर को विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया जाने लगा। इस मौके पर पैरा लीगल वालंटियर दिलीप कुमार को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेलर रामनरेश गौतम, विकास कटियार, डिप्टी जेलर अंकित,पैनल अधिवक्ता छोटे लाल निगत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।