भाकपा ने तहसील में धरना-प्रदर्शन , कर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

CPI staged a sit-in protest in the tehsil and submitted a memorandum to the sub-district magistrate

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
, बरहज देवरिया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने , आज निर्धारित समय पर दिन में 12:00 बजे तहसील पहुँच कर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर, तहसीलदार को पत्रक सौपा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सह सचिव अरविंद कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने, प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कुशवाहा ने कहां कि, डीजल पेट्रोल व रसोई गैस तथा बिजली के बढ़ते दामों पर रोक लगायी बेरोजगार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए वृद्धो के वृद्धा पेंशन में वृद्धि की जाए नरेगा का बजट बढ़ाकर दो लाख करोड़ के साथ साल में 100 दिन रोजगार की गारंटी के साथ मजदूरों की मजदूरी 600 रुपये प्रति दिन किया जाय, और बकाया भुगतान किया जाय। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत कर , राशन कार्ड से काटे गए नामो को जोड़ा जाय। वंचित लोगो के राशन कार्ड बनाने साथ प्रति व्यक्ति 10 किलो ग्राम अनाज दिया जाय।वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन के साथ ग्रामीण खेतिहर मजदूर किसानों को 5000 पेंशन दिया जाय। बिजली निजीकरण एवं स्मार्ट मीटर पर रोक लगाया जाए। इसके साथ ही समूह को समाप्त कर सरकारी बैंकों से 4 प्रतिशत व्याज पर गरीब महिलाओं को रोजगार के लिए, सस्ते दर पर लोन मुहैया कराया जाय।इस अवसर कामरेड विनोद सिंह ने बताया कि, तहसील में भ्र्ष्टाचार चरम पर हैं। अपात्रों को सरकारी सुविधा का लाभ मिल रहा है जबकि पात्र तहसील व ब्लाक का चक्कर लगाकर बैठ जा रहा है। मोहन सेतु का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, यह कार्य पूरा कर मधुबन से जोड़ने के साथ खंडहर ये जर्जर, सोनुघाट से बरहज एवं करूअना से सलेमपुर तक कि सड़कों को यथाशीघ्र ठीक कराने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, सतीस कुमार, कलेक्टर शर्मा, हरीबन्द प्रसाद, संजयदीप कुशवाहा, प्रेमचंद यादव,रामनिवास यादव, रामध्यान कुशवाहा, राजेन्द्र पाल, आजाद सहित सैकड़ों महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button