Azamgarh :प्रतिबंधित पशु के अवशेष का खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को एक ठीहा व चाकू के साथ किया गिरफ्तार
प्रतिबंधित पशु के अवशेष का खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को एक ठीहा व चाकू के साथ किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा व0उ0नि0 गंगाराम बिन्द थाना फूलपुर आजमगढ़ के लिखित फर्द के बावत प्रस्थान खुरासो चकशाहकाफी के गाँव के बाहर खेत की तरफ जाने वाली चकरोड़ पर पहुँचा जहाँ पर चकरोड़ पर ही प्रतिबंधित पशु का सिर तथा आगे नाला के किनारे खेत मे प्रतिबंधित पशु का खाल आदि अवशेष के सम्ब्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 215/2025 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 दयानन्द को सुपुर्द की गयी।
दिनांक 29-04-2025 को उ0नि0 दयानन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त सलीम पुत्र इम्तियाज निवासी सतुवहिया थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष व ओमप्रकाश पुत्र हरिलाल निवासी ग्राम पारा फुलवरिया थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष को नहर के पटरी रोड से झकहाँ नहर के पास खडे ब्यक्तियो से मौके पर एक झोले में रखा लकड़ी का बड़ा ठीहा व एक अदद चापड़ (लोहे का) के साथ समय करीब 14.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा नियमानुसार गिरफ्तार कर चालान माननीय न्या0 किया गया ।



