Azamgarh :पशु चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पशु चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी रामलखन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 झूरी विश्वकर्मा साकिन हाजीपुर झगरगंज थाना रौनापार जनपद आजमगढ की लिखित सूचना कि 23.04.2025 को वादी का बकरा घर के सामने रोड के पार चरते समय प्रतिवादीगण द्वारा चुरा लेने जाने के सम्बन्ध मे दिय गया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 28.04.25 को मु0अ0स0 151/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम 1.दानिश पुत्र अदालत 2.नासिर पुत्र वकील साकिनान खोजौली थाना रौनापार आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया।
आज बुधवार को उ0नि0 अखिलेश कुमार सिंह हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम रामनगर कुकरौछी तिराहा से समय करीब 00.50 बजे रात्रि को अभियुक्त 1.दानिश पुत्र अदालत 2.नासिर पुत्र वकील साकिनान खोजौली थाना रौनापार आजमगढ़ को घटना मे प्रयुक्ति मो0सा0सुपर स्पलेण्डर UP50BZxxxx व बकरा काटने मे प्रयुक्त चाकू के साथ नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2)बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम की बढोतरी किया गया।