अक्षय तृतीया पर लालगंज में स्थापित हुई भगवान परशुराम जी की भव्य प्रतिमा

A magnificent image of Lord Parashuram was installed in Lalganj on Akshaya Tritiya

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ:अक्षय तृतीया पर लालगंज में स्थापित हुई भगवान परशुराम जी की भव्य प्रतिमा चंद्रमा ऋषि आश्रम के बाद जिले में स्थापित हुई यह दूसरी प्रतिमा राजस्थान में बनी यह प्रतिमा पांच फिट लंबी और सात क्विंटल वजन की है । नगर पंचायत कटघर लालगंज क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 चंद्रशेखर आजाद नगर ( रेतवां चंद्रभानपुर) में स्थित मां काली देवी मंदिर परिसर में बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम जी का विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा की गयी। आचार्य ने वेद मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराए। राजस्थान में बनाई गयी यह प्रतिमा पांच फिट ऊंची और सात क्विंटल वजन की है। भगवान परशुराम की यह प्रतिमा पूरे जिले में दूसरी प्रतिमा है। भगवान परशुराम जी की पहली प्रतिमा आजमगढ़ शहर के पास तमसा और सिलनी नदी के संगम तट पर स्थित पवित्र चंद्रमा ऋषि के आश्रम में स्थापित है।जबकि यहां दूसरी प्रतिमा स्थापित की गयी है। शाम को यहां भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य यजमान हौसलावती देवी पत्नी सूबेदार तिवारी द्वारा हवन पूजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय ,आशीष सिंह, शांति सुदामा ग्रुप आफ कालेज के चेयरमैन दीपक राय,पूर्व प्रधान रामानुज मिश्र, प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार मिश्रा,अरविंद कुमार राय, विवेकानंद राय,पूर्व चेयरमैन विजय सोनकर, सुनील यादव,अमित पांडेय,विनय शंकर राय, विजय प्रकाश पांडेय,आशीष तिवारी, नीरज सिंह,रामअवतार चौहान,राजेश राय,कृष्ण कुमार मोदनवाल, बलिराम बरनवाल, अनिल बरनवाल, डाक्टर देवाशीष शुक्ला, अखिलेश कुमार मिश्र, देवेंद्र पांडेय,संतोष राय,त्रिवेद तिवारी, डॉक्टर पवन पांडे, अविनाश प्रजापति, अंकित साहू,आत्रेय सिंह,रविंद्र यादव, श्रेयस राय, सत्यम राय,उत्तम राय, विराज साहू डॉ आर आर प्रजापति, अरविंद कनौजिया,विजय यादव, सुरेंद्र राय, देवधारी राय, शीतला प्रसाद राय, राजेश राय,संतोष तिवारी, वंदना पांडेय, श्रीराम मिश्र, तारकेश्वर मिश्र, अशोक सोनकर, सत्येन्द्र सिंह, संजीव सिंह ,रिंकू तिवारी, कुशल तिवारी सहित आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button