लग्जरी कार से बकरी चोरी करने वाला गिरफ्तार
Man who stole goat from luxury car arrested
जबलपुर:वाइस ओवर(१) जबलपुर शहर के अधारताल थाना पुलिस को एक कामयाबी हासिल हुई है जब एक लग्जरी कार में बकरी चोरी कर कर आरोपी ले जा रहे थे फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट लिखी गई थी कि उनकी आठ बकरी चोरी हो गई है जिस पर पुलिस ने ताबिश की तो पता चला कि एक लग्जरी होंडा कर में बकरी चुरा कर ले जा रही थी जहां अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया पनागर में कार को रुकवा कर सभी आठ बकरी बरामद कर चार आरोपीयों को हिरासत में लिया गया है।
(१) लग्जरी कर में ले जा रहे थे बकरी चोरी कर पुलिस ने चार आरोपियों को लिया हिरासत में।
(२) अधारताल थाना पुलिस ने पनागर में पकड़ी लग्जरी कार,बरामद की 8बकरी।
बाइट प्रवीण कुमार थाना प्रभारी आधारताल
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट