सड़क किनारे फूलों की दुकान में अनियंत्रित तेज रफ़्तार कार जा घुसी

A speeding car rammed into a roadside flower shop

जबलपुर:गोरा बाजार थाना अंतर्गत आजाद चौक के पास उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल मच गया जब सड़क किनारे फूलों की दुकान में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डिजायर कार जा घुसी। अचानक हुई इस घटना ने राहगीरों को स्तब्ध करके रख दिया । वहीं फूल की दुकान संचालित कर रहे संजू अन्ना कोई एहसास भी नहीं था कि अपनी दुकान के अंदर बैठे हुए भी वह सुरक्षित नहीं है इससे पहले की कोई कुछ समझा पता कर दुकान संचालक के पैरों के ऊपर चढ़ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्रीय जनों की मदद से फूल दुकान संचालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां दुकान संचालक के दोनों पैर फ्रैक्चर बताई जा रहे हैं इस पूरी घटना को लेकर क्षेत्र वासियों में खासा आक्रोश है। बताया जा रहा है कि इस जगह पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं घट चुकी है जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं और मौत भी हो चुकी है। क्षेत्रीय जनों की माने तो उन्होंने कई बार केंट प्रशासन को उक्त मार्ग पर स्पीड बेकार बनाने के लिए आवेदन दिया था ताकि आने जाने वाले वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाई जा सके लेकिन केंट प्रशासन की उदासीनता के चलते आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button