आजमगढ़:नारद मोह का हुआ मंचन
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाजार आजमगढ़:विगत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी शुक्रवार को रामलीला मंचन रानीपुर रजमो रामलीला समिति के द्वारा सर्वप्रथम भूमि पूजन विद्वान ब्राह्मण के द्वारा विधि विधान से किया गया तत्पश्चात देवों के देव महादेव भोलेनाथ वह माता पार्वती का पूजन अर्चन कर रामलीला का मंचन का शुभारंभ किया गया जो नारद मोह से राम जन्म तक मंचन किया गया ग्रामीण कलाकार होने से काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे अपने घर गांव वह परिवारों के कलाकार होने से उनके कलाओं को देख अत्यंत पुलकित हो रहे थे बच्चों के कलाओं पर देख उनके अभिवादन में तालियां की गड़गड़ाहट भी हो रही थी रामलीला मंचन का कार्यक्रम 9 दिन तक चलता है डाला छठ के दिन श्री राम राजगद्दी के बाद मां अगवानी के स्थान पर समापन किया जाता है कमेटी के उपाध्यक्ष सुखराम सिंह ने बताया कि यह रामलीला लगभग 50 वर्षों से अधिक ग्राम वासियों के सहयोग के किया जाता है यह रामलीला 9 दिन का कार्यक्रम होता है बहुत ही शांतिपूर्वक कार्यक्रम किया जाता है और ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहता है समित के मुख्य रूप से सहयोग एवं कलाकार अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष बिहारी लाल मास्टर, उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, डायरेक्टर सुखराम सिंह, उप डायरेक्टर रामकिशुन सिंह, कलाकार कौशल मिश्रा, मिथिलेश उपाध्याय, रोहित सिंह ,संजीव सिंह, पुलकित सिंह, सचिन, संतोष सेठ ,अच्छेलाल सेठ, विपिन सिंह व्यास गद्दी ,शिव पटेल, संजय सिंह ,पंकज पटेल ,निखिल मिश्रा, राज, सुजीत ,आजाद सिंह ,ऑयुष पटेल आदि कलाकारों के द्वारा रामलीला मंचन किया जाता है।