स्वच्छ पेयजल के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
जल बैठक में जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों, तकनीकों पर दी गई जानकारी
भदोही। डीएम शैलेश कुमार, एक्सईएन जल निगम मुजीब अहमद के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध व नियमित पेयजल उपलब्ध कराने के क्रम में शुक्रवार को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत निर्मित पानी टंकी पर बैठक की गई। जल टेस्टिंग व जल के विभिन्न आयामों पर बल दिया गया।
इस दौरान विकासखंड भदोही के ग्राम पंचायत चनईपुर में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत समूह पाइप पेयजल योजना का ग्रामवासियों की उपस्थिति में मौके पर निरीक्षण किया गया। चनईपुर गांव के अंतर्गत राजस्व ग्राम ननहरपुर में जन जागरूकता अभियान में ग्रामवासियों से वार्ता की गई। उनको शुद्ध पेयजल के उपयोग से होने वाले लाभ, अशुद्ध जल सेवन से होने वाली बीमारियों तथा जल के संरक्षण आदि के संबंध में जागरूक किया गया। जल जीवन सखियों द्वारा ग्रामों में जाकर शुद्ध व नियमित पानी की उपलब्धता पर बल दिया गया। साथ ही घर-घर जाकर जल टेस्टिंग करते हुए जल संरक्षण की अलख भी जगाई।
जल संचयन व वर्षा जल संचयन के महत्व को बढ़ावा देने के साथ ही जल की बचत व उसके संरक्षण के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाया दिया गया। कार्यदाई संस्था जीए इंफ्रा बाबा के स्टाफ द्वारा मौके पर पाई गयी कमियों को दूर किया गया।