नगर के समस्याओं के निराकरण हेतु नगर पालिका दृढ़ संकल्पित।
विनय मिश्र जिला,संवाददाता
, बरहज देवरिया। बरहज नगर पालिका द्वारा गर्मी एवं बरसात के आगमन से पहले ही सभी वार्डों के नाली की सफाई सफाई प्रभारी राजेश जायसवाल के साथ सभी सफाई नायकों को दिशा निर्देश दिया गया है साप्ताहिक शंभू दयाल भारती द्वारा संचारी और संक्रामक रोग और डेंगू मलेरिया नियंत्रण राउटर्स माइक्रो प्लान के क्रम में नगर के स्थान पर दवा की छिड़काव का काम कराया जा रहा है यदि आपके वार्ड में भी जल जमाव की समस्या हो तो नगर पालिका में आवेदन देकर सूचित करें नगर पालिका कार्यालय में प्रत्येक दिवस पर 2500 वार्डों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निराकरण किया जाएगा इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने एक बैठक में देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में जहां भी जल जमाव होगा वहां डेंगू मलेरिया से संबंधित मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाएगा इसलिए नगर पालिका के कर्मचारी को निर्देशित किया गया है कि नगर के 25 वार्डों में साफ सफाई एवं जल बहाव की समुचित व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाए बैठक में राजेश जायसवाल शंभू दयाल भारती एवं अन्य सफाई कर्मी उपस्थित रहे।