आजमगढ़:पहलगाम में शहीदों को नमन करते हुए कार्यकर्ता मासिक बैठक हुई संपन्न

Azamgarh: Monthly meeting of workers concluded by paying homage to the martyrs in Pahalgam

आजमगढ़:पहलगाम में शहीदों को नमन करते हुए कार्यकर्ता मासिक बैठक हुई संपन्न

 

आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का कार्यकर्ता मासिक बैठक मोर्चा कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड आजमगढ़ में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोर्चा पुष्पा गौतम एवं संचालन जिला महासचिव सुनीता विश्वकर्मा ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव मोहन शिल्पकार प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता कायम करने के लिए संगठन को गतिशील और मजबूत होना अति आवश्यक है हम लोगों के नेता गरीब कमजोरों के मार्गदर्शक देश में 55 वर्षों से अपना जीवन सहयोग करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री माननीय पशुपति कुमार पारस जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को एक मजबूत संगठन खड़ा कर देश को नेतृत्व करने का सहयोग प्रदान किया जाना आवश्यक है समाज में फैले तामाम कुर्तियों को समाप्त करना न्याय संगत कानून व्यवस्था एवं भारत के संविधान के लोकतंत्र को मजबूत देश हित में सदैव समर्पण रखना ही प्रत्येक पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जनता का प्रथम उद्देश्य होना अति आवश्यक है आज देश में आतंकवाद के वजह से पहलगाम में जो घटित घटना है बेहद ही निंदनीय अमर्यादित जो सोभनीय नहीं है उसकी हम लोग घोर निंदा करते हैं देश कितनी बड़ी रक्षा और सुरक्षा व्यवस्था में किस प्रकार सेंध लगाकर भारतीयों का निर्मम हत्या किया गया जो पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है हम लोग देश में आतंकवाद या डर भय और भ्रष्टाचार को पनपने नहीं देंगे घटित घटना की निष्पक्षता पूर्वक सक्षम एजेंसियों से जांच कराया जाऐ भारत मे रहकर जो भारत के नहीं है ऐसे गद्दारों को भारत से बाहर किया जाना देश हित में रहेगा इसी कार्यक्रम के दौरान देश में आतंकी घटना से भारतीय लोग जो शहीद हुए हैं उनको नमन करते हुए ईश्वर से 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को शांति की प्रार्थना की गई और भविष्य में ऐसी कोई घटना ना घटे यही सरकार से अपेक्षा की गई आतंकवाद और भ्रष्टाचार के विरुद्ध में जो भी सरकार कदम उठाएगी उसमें सदैव सहयोग करने का काम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी करेगी! कार्यक्रम में उपस्थित संतोष ठठेरा, अनिल ठठेरा राम भारती, रामबचन चौहान, सुक्लैश प्रधान, रमेश यादव, अरविंद भारती, कैलाश गोंड, सुनील गौतम,नूर सबा, माहिरा परवीन, ईशा सिंह गौतम, मुन्नी यादव, सुलेखा यादव, कविता सरोज, पूसा पूजा सरोज, कौशल्या चौहान, गीता चौहान, उर्मिला भास्कर, सविता गौतम, हीरामती भारती समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button