एक बार धमाल मचा रही माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ लोकगीत ‘आई फोन देखवला से’
एक बार धमाल मचा रही माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ लोकगीत ‘आई फोन देखवला से,शादी विवाह के मौसम में भोजपुरी की मोस्ट पापुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव की शानदार जोड़ी में बारात स्पेशल गाना ‘आई फोन देखवला से’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी लेकर आई है। इस गाने में बारात में आये बाराती लड़कों और माही श्रीवास्तव के बीच नोकझोंक दिखाया गया है। इस गाने में माही स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहने, कर्ली हेयर स्टाइल में सबके दिलों को घायल कर रही है। जिससे दिलफेंक आशिकों की तादात में काफी इजाफा हो रहा है। इस गाने को पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव ने खास अंदाज में गाया है। वह अपनी आवाज के जादू से हर किसी का मन मोह रही है। यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस गीत के बोल बहुत प्यारे हैं और म्यूजिक भी कमाल का बनाया गया है।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि जब दरवाजे पर बारात आती है तो दिलफेंक आशिक मिजाज लड़कों की शरारत खूब देखने को मिलती है। ऐसे में जब एक लड़का अपने हाथ में आई फोन लेकर माही श्रीवास्तव के सामने सेखी बघार रहा है तो माही उसे सबक सिखाती है। बारात में आये दिलफेंक आशिक लड़के को सबक सिखाते हुए कहती है कि…
‘अइला बरतिया में मारातारा अँखिया त सट ना जाईब, तोहरा आई फोन देखवला से पट ना जाईब…’
लिंकः https://youtu.be/k-NuvRjqWhs?si=wHYI3_rabV-tX2tT
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मुझे ऐसे गाने बहुत पसंद है। जब अपना मनपसंद गाना करने को मिलता है तो उसमें काम करना और भी मजेदार हो जाता है। यही वजह है कि इस गाने की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया था। एक बात जो मैं हमेशा कहती हूँ वह बात आज फिर कह रही हूं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी हमेशा अच्छे अच्छे भोजपुरी गाने आती है, जिससे भोजपुरी संगीत का एक अलग पहचान बनी है। जो सिने जगत के लिए बहुत बड़ी बात है। इस गाने को आडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘आई फोन देखवला से’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी करके खूब गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।