Azamgarh news:भागवत कथा सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं दर्शक

रिपोर्ट रोशन लाल

(बिलरियागंज)आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के मधनापार गांव में श्री कृष्ण आश्रय लाल श्रीवास्तव जी के मकान पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जो 9 मार्च से निरंतर चल रहा है यह कथा प्रति दिन 4:00 बजे से प्रारंभ होकर सा 7:00 तक चलती है । इस कथा में महिला पुरुष उपस्थित होकर कथा का आनंद लेते हैं कथावाचक काशी से पधारे हुए गर्गाचार्य महाराज कभी संगीतमय के माध्यम से तो कभी भाषण के माध्यम से दर्शकों को कथा सुना कर भाव विभोर कर देते हैं कभी कृष्ण की लीला तो कभी गोपियों की चंचलता तो कभी उत्तम पुत्र की पहचान बताकर दर्शकों को खूब लुभाते हैं इस मौके पर श्रीवास्तव परिवार अतुल कुमार श्रीवास्तव अभय कुमार श्रीवास्तव डॉक्टर लाल बहादुर श्रीवास्तव चेतना श्रीवास्तव सचिन कुमार सौरभ कुमार आदि लोग आगंतुकों का आभार प्रकट कर रहे थे तो वहीं इस मौके पर मित्रगण मे रामनाथ यादव जयराम यादव रामगोपाल यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित होकर भागवत कथा की शोभा बढ़ा रहे थे कथा के बीच बीच में गर्गाचार्य महाराज द्वारा भक्तजनों से जयकारा लगवाया जा रहा था तो वही कभी-कभी कृष्ण की बाल अवस्था की नटखट कथा प्रस्तुत करके दर्शकों को खूब हंसाया भी जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button