आजमगढ़:छठ पूजा के घाटों की सफाई शुरू,चेयरमैन प्रतिनिधि ने खुद संभाली कमान
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
मार्टिनगंज/आजमगढ़:छठ पूजा का पवित्र त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे उसकी तैयारी जोरों पर शुरू हो गई हैं वहीं आज नगर पंचायत मार्टिनगंज के कई गांव में सफाई अभियान चला करके छठ पूजा के पोखर के घाटों की सफाई शुरू कर दी गई छठ पूजा के घाटों की सफाई स्वयं नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने अपने हाथों में ले ली है आज सुबह 8:00 बजे ही नगर पंचायत के अटल नगर वार्ड में होने वाले छठ पूजा के घाट की सफाई की स्वयं जायजा लिया और सफाई कर्मियों के साथ स्वयं हाथ बटाया उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के 16 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है वही मेरे द्वारा विकास खंड मार्टिनगंज के सभी गांव मे सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम यादव के माध्यम से जिन-जिन गांवों में छठ पूजा का पवित्र कार्यक्रम होता है उन गांव में सफाई कर्मियों को अभियान के तौर पर उन घाटों की साफ सफाई साथ सजा वट की जिम्मेदारी तय की है छठ पूजा के दौरान माता और बहनों को किसी तरीके की परेशानी ना हो इसकी पूरा ध्यान दिया जाएगा इस अवसर पर नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू विनय कुमार सिंह उमेश सिंह प्रवीण सिंह यशवंत शर्मा ने साफ सफाई में विशेष योगदान निभा रहे हैंl