हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली भव्य कलश यात्रा।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया। क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में आठ दिवसीय मारुति महायज्ञ का आयोजन किया गया है आज रविवार को सुबह कलश स्थापना का कार्य भव्य रूप से हुआ कलश यात्रा में करीब 4000 से अधिक लोग बरहजस्थित सरयू नदी से जल भरकर के दो रथ पर सवार साधु संत आगे आगे तथा आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्य अंगद तिवारी एवं सुमिरन दास जी तथा राघवेंद्र शास्त्री जी समेत तमाम संतगण चल रहे थे और पीछे से दर्जनों चार पहिया वाहन एवं सैकड़ो की संख्या में दो पहिया वाहन से श्रद्धालु , सरयू तट से जल भरकर के फिरयज्ञ स्थल पर बिलासपुर में पहुचे वहां, वैदिक विद्वानों द्वारा वेद मत्रों के बीच यज्ञ शाला में कलश स्थापना हुई। कार्यक्रम केमुख्य संयोजक अंगद तिवारी ने बताया कि इस यज्ञ की विशेषता यह है कि राम कथा और श्रीमद् भागवत कथा दोनों का आयोजन नित्य होगा। दिन में 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कथा व्यास राघवेंद्र शास्त्री जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा तथा 6:00 बजे से 8:00 बजे रात तक इस क्रम में महान संत सुमिरन दास जी राम कथा का रसपान कराएंगे और तत्पश्चात रासलीला जो वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकार हैं उनके द्वारा 9:00 बजे से और 1:00 बजे रात्रि तक रासलीला का आनंद क्षेत्रीय जनता उठाये।कार्यक्रम के बारे में संयोजक जी ने बताया कि अरणि मंथन मंडप पूजन सोमवार को सुबह संपन्न होगा तथा नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 9 माईको होगी तथा यज्ञ की पूण्याहुति व प्रसाद वितरण 12 में को विराट भंडारे के रूप में होगा इस आयोजन में प्रसिद्ध कथा व्यास राघवेंद्र शास्त्री जी राम सुमिरन दास जी यज्ञाचार्य वाराणसी से आए रमाशंकर मिश्रा जी तथा अन्य संत गण के अलावा दिगंबर नाथ तिवारी ग्राम प्रधान पवन कुमार तिवारी रवि प्रकाश तिवारी अश्वनी दीक्षित निगम मिश्रा ओमकार मिश्र, प्रणव दुवे चंद्रभूषण सिंह राघवेंद्र सिंह सुरेंद्र तिवारी बालक दास जी बैरिस्टर सिंह राजीव मिश्रा, भूटन दास जी अश्वनी दीक्षित प्रेमचंद मिश्रा आदि तमाम लोग ग्राम पंचायत बिलासपुर के अलावा मरकडा ब्रह्मचारी, सोनाडी परासिया आ्दि गांव के लोग काफी उत्साह से यज्ञ को सफल बनाने में लगे हुए हैं।