आजमगढ़:सफाई कर्मी को दबंगों ने लाठी डंडों से पिटा,वीडियो वायरल
आजमगढ़:जहानागंज के परसुपुर गांव में दलित वर्तमान प्रधान पुत्र सफाई कर्मी पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला,हालत गम्भीर, जिला अस्पताल में भर्ती,दबंगो ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुट गई, पीड़ित का आरोप है विपक्षी से मोटी रकम वसूल कर सुलह समझौता करने में जुटी है जहानागंज पुलिस,बिच बचाव करने गयी दलित युवती को भी दबंगो ने बेरहमी से लाठी डालने से मारपीट करने का वीडियो वायरल