आजमगढ़:तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर , युवक की मौके पर हुई मौत ,दो अन्य घायल
Azamgarh: High speed car hits motorcyclist, youth dies on the spot, two others injured
आजमगढ़:तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर , युवक की मौके पर हुई मौत ,दो अन्य घायल
अतरौलिया।। स्थानीय थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी आकाश भारती पुत्र राम दरस 30 वर्ष अपने दो अन्य साथियों हीरा मौर्य पुत्र स्व0 रामपलट 25 वर्ष निवासी चत्तुरपुर खास व साकिर अली पुत्र मो0 राशु 32 वर्ष निवासी बसहिया के साथ मोटरसाइकिल से बुढ़नपुर की तरफ जा रहा था की चिगुर्दीपुर, बहिरा देव मोड़ के समीप आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की घटना स्थल पर ही आकाश भारती की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य साथी हीरा व साकिर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों घायलों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।