आजमगढ़:मवेशी को बचाने के चक्कर में संविदाकर्मी घायल
Azamgarh: Contract worker injured while trying to save cattle
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार को दोपहर में बाइक से आ रहे मीटर रीडर ,मवेशी को बचाने के चक्कर में घायल हो गया। जिसे लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना थाना के निवासी चंद्रशेखर यादव उम्र 35 वर्ष रानी की सराय उप केंद्र पर संविदा मीटर रीडर है।किसी काम के लिए रानी की सराय आ रहा था ज्यो ही नेशनल हाईवे पर रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव के पास पहुंचा अचानक सामने एक मवेशी आ गई और नियंत्रित होकर के गिर गया जिससे घायल हो गया। सूचना पर लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया।