अवैध स्कूलों पर भिवंडी मनपा कार्यवाई करे– मनविसे
Bhiwandi Municipal Corporation should take action against illegal schools-- Manvis
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र केअंतर्गत शिक्षा माफियाओं व्दारा चलाये जारहे अपने आर्थिक फायदे के लिये अवैध १८ स्कूलों पर जल्द कार्यवाई करने के लिये भिवंडी महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यर्थी सेना के पदाधिकारियों द्वारा भिवंडी मनपा आयुक्त अनमोल सागर से मुलाकात करके एक ज्ञापन सौपा और उन अवैध १८ स्कूलों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।पिछले कई वर्षों से भिवंडी मनपा क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा माफियाओं व्दारा अपने आर्थिक फायदे के लिये शिक्षा का व्यवसायी करण किया जा रहा है। यह बात भिवंडी मनपा शिक्षण मंडल विभाग को पता है। इस लिये हर वर्ष अवैध स्कूलों की सूंची जारी की जाती है। और फिर कुछ समय बीत जाने के बाद सारा मामला ठंढे़ बस्ते में चला जाता है। पिछले माह पुन:भिवंडी मनपा ने १८ अवैध स्कूलों की सूंची जारी की है। क्या पन:भिवंडी मनपा सिर्फ दिखावा करेगी या घोषित १८ अवैध स्कूलों की सूंची पर कार्यवाई करेगी। इसी विषय को लेकर भिवंडी महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यर्थी सेना व्दरा भिवंडी मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर को ज्ञापन सौप कर तत्काल ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर मनविसे ठाणे जिला प्रमुख परेश चौधरी,ने मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर को ज्ञापन सौप कर जानकारी दी है कि भिवंडी मनपा क्षेत्र में कई स्कूल है। जो मनपा तथा शिक्षण विभाग की अनुमति वगैर संचालित हैं। और इन स्कूलों व्दारा अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जारहा है। इस अवसर पर जिला सचिव हर्षल भोईर, तालुका प्रमुख सचिन पाटील ,विभाग प्रमुख कुणाल आहिरे, एडवोकेट अंसारी मौजूद थे। भिवंडी प्रशासक एवं आयुक अनमोल सागर ने मनविसे प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिलाया है की संबधित विभाग के अधिकारियों को बूलाकर आदेशित किया जाएगा कि सभी दस्ता वेजों की गंभीरता से जांच करके कार्यवाई की जायेगी।