रांझी में अघोषित बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग का कांग्रेसियो ने किया घेराव
Congressmen besieged the power department over unannounced power cuts in Ranji

जबलपुर के रांझी क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते मेंटिनेंस के नाम पर की जा रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस नेता रामदास यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने रांझी बिजली विभाग का घेराव करते हुए प्रदर्शन कर अघोषित बिजली कटौती बंद किये जाने ज्ञापन सौपा।इस दौरान रामदास यादव ने बताया की भीषण गर्मी के मौसम में मेंटीनेंस के नाम पर बिजली विभाग 2 घँटे की जगह 6 घंटे अघोषित बिजली कटौती कर रांझी क्षेत्र के नागरिकों और व्यापरियो को परेशान कर रही है।वही बेकरी,रेस्ट्रोरेंट,होटल और डेरी वाले व्यापारी अघोषित बिजली कटौती से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।वही अगर अघोषित बिजली कटौती बंद नही की जाती है तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



