Azamgarh news:ट्रक मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मृत्यु दूसरा घायल जीवन और मौत से जूझ रही है घायल बच्ची

 

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

(सगड़ी)आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत सगड़ी तहसील के पास आजमगढ़ से जीयनपुर की तरफ आ रहे ट्रक के पीछे तेज रफ्तार बाइक सवार कंट्रोल होना कर पाने के कारण ट्रक में घुस गया जिससे मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और उसके साथ आ रही उसकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए जो कोमा में अभी भी जीवन और मौत से संघर्ष कर रही हैlप्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना अंतर्गत आराजी मलपुरवा के निवासी विजय बहादुर 38 वर्ष पुत्र त्रिभुवन आज सुबह आजमगढ़ से अपनी ससुराल में गए खास जा रहे थे अपनी भतीजी पुष्पांजलि 15 वर्ष को लेकर के सगड़ी तहसील के पास कोयले ढाबे के पास एक ट्रक अपने गति कम करके धीरे-धीरे चल रहा था लेकिन इनकी मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने के कारण एक कंट्रोल ना कर पाए और जाकर पीछे से ही ट्रक में धक्का मारे और वही गिरे और वही उनकी मृत्यु हो गई जब के साथ बैठी भतीजी पुष्पांजलि के स्वर में काफी चोट आने के कारण वह कोमा में चली गई आजमगढ़ एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जहां वह जीवन और मौत के साथ जूझ रही हैl घटना सुबह लगभग 6:00 बजे की है घटना की सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडे में हम भाइयों के साथ जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए आजमगढ़ भेज दिया मौके से ट्रक फरार हो गया जिससे अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई पुलिस मैं अज्ञात वाहन से टक्कर की रिपोर्ट दर्ज की है

Related Articles

Back to top button