Azamgarh :लूट के रुपए अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ा

लूट के रुपए अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ा

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा धर्मेन्द्र कुमार आर्य पुत्र स्व0 रुपचन्द राम ग्राम सैदपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ ने लिखित तहरीर दी कि दिनांक 15.04.2025 को समय 12 बजे से 12.15 के बीच वादी अपनी पत्नी के साथ पलिया बाजार बैंक बडौदा यू0पी0 ग्रामिण से एक लाख रुपये निकालकर स्कूटी से घर जा रहा था कि खन्जहाँपुर से सैदपुर रोड पर थोड़ी दूर बढ़ा था कि पीछे की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति किसी चीज से मेरी पत्नी के सिर पर मार दिये मेरी गाड़ी लड़खडा कर गिर गया और पत्नी के पहने हुए गले की सोने की चेन पर्स छीन लिये, जिसमे बैंक से निकाला हुआ एक लाख रुपया, एक मोबाइल vivo कम्पनी जिसमें जियो सिम 6393xxxxxx, 945355xxxxx का लगा तथा पासबुक स्कूल की चाभी थी लेकर चले गये, के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 196/25 धारा 309(6) भादवि बनाम मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाश नाम पता अज्ञात के पंजीकृत होकर विवेचना व0उ0नि0 गंगाराम विन्द द्वारा सम्पादित किया जा रहा है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन व क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल वर्मा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 10.05.2025 को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द मय हमराह को सूचना मिली कि दिनांक 15.04.2025 को खानजहाँपुर मे लूट करने वाले दोनो अपराधी काले रंग की विना नम्बर प्लेट की मोटर सायकिल से शाहगंज जनपद जौनपुर की तरफ से कटार होते हुये बिलारमऊ की तरफ आ रहे है, जो रात में ट्रेन व बस से उतरकर देहात क्षेत्र में जाने वाले लोगों के साथ छिनैती करने की फिराक में हैं, जिनके पास अवैध तमंचा व कारतूस भी है । इस सूचना पर बिलारमऊ से कटार जाने वाले मार्ग पर भट्टे के पास से समय सुबह 3.45 बजे अभियुक्त सत्यम राजभर पुत्र भारत राजभर निवासी ग्राम उर्नुखा थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार गिरफ्तार कर चालान माननीय न्या0 किया गया तथा अभि0 दिपांकल तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर मौके से फरार हो गया ।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 15.04.2025 को दोपहर के समय मै तथा दिपांकल शाहगंज से अम्बारी की तरफ आ रहे थे तो देखा कि एक स्कुटी सवार व्यक्ति एक महिला को पीछे बैठाकर शाहगंज की तरफ जा रहा था महिला गले मे सोने की चैन पहनी थी कि हम लोग अपनी गाड़ी मुडाकर गले का चैन छिनने के लिये उसका पीछा कर लिये मै दिपांकल तिवारी की काले रंग की मोटरसाइकिल हेलमेट लगाकर चला रहा था और दिपांकल तिवारी पीछे बैठा था हम लोगो के पास असलहा व कारतूस था, खानजहाँपुर से वह व्यक्ति गाँव की तरफ मुड़ गया, हम लोग भी पीछे लगे रहे, सूनसान स्थान देखकर दिपांकल तिवारी ने चलती हुई गाडी से महिला के गले का चैन खिच लिया, जिससे महिला स्कुटी से नीचे गिर गयी । मै गाड़ी पर बैठा था, दिपांकल तिवारी ने महिला का चैन व उसका लेडिज पर्स छिन लिया तथा महिला के विरोध करने पर उसके सिर पर कट्टे के मुठिया से मार दिया, इसके बाद मै तथा दिपांकल तिवारी गाडी मोड़कर शाहगंज की तरफ भाग गये । छीने गये पर्स मे हम लोगो को एक लाख रुपया नगद तथा बैक के कागज व एक मोबाइल फोन मिला था । मोबाइल व पर्स को दिपांकल ने रास्ते में ही फेंक दिया । इसके बाद हम लोग दिपांकल के घर चौबहा गये । दिपांकल ने एक लाख रुपये मे से चालीस हजार रुपया मुझे दिया तथा चैन के बिक्री के बाद पैसा देने के लिये बताये । मेरे पास से जो पैसा बरामद हुआ है उसमे 25650 रुपया/- खानजहाँपुर मे किये गये लूट का है तथा शेष रुपया खर्च हो गया तथा मार्च 2025 में हम दोनो ने मिलकर थाना बक्सा जनपद जौनपुर मे रात्रि लगभग 21.00 बजे नौपेडवा हाइवे मई मोड़के पास एक मो0सा0 सवार वह भी पति पत्नी थे से हम लोगो ने चैन व बैग झपट्टा मारकर छिन लिये थे,बैग, मोबाइल,कागज रास्ते मे ही कही फेंक दिये । बैग से 5000/- रुपया नगद तथा दिपांकल तिवारी ने कही 20000/- रुपये मे चैन को बेचा था कुल 25000/- रुपये मे से मुझे 12000/- रुपया हिस्सा मिला था मेरे पास से जो रुपया बरामद हुआ है उसमे 5500/- रुपया थाना बक्सा जनपद जौनपुर का है तथा शेष रुपया खर्च हो गया, आज हम दोनो किसी यात्री को लूटने के फिराक मे आ रहे थे कि आप लोगो ने मुझे पकड लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button