Azamgarh :चेकिंग के दौरानअवैध असलहा व कारतूस के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
चेकिंग के दौरानअवैध असलहा व कारतूस के हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान पलिया पूल के पास से अभियुक्त अशहद पुत्र अबरार अहमद निवासी नेवादा थाना फूलपुर आजमगढ को दिनाक 11.05.2025 को समय करीब 00.11 बजे एक अदद कट्टा .303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस .303 बोर के साथ को जुर्म धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बता कर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार भेजा गया।