हाय रे सीनाजोरी पुलिस के पहरे में हो गई चोरी मामला आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव का
रिपोर्ट:रोशन लाल
(बिलरियागंज)आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के भगतपुर गाँव मे एक ब्यपारी का लग भाग 90 हजार का चावल चोरी होगया जिससे क्षेत्र मे दहशत का माहौल बना हुआ है।जानकारी के अनुसार बीती रात उपरोक्त गांव का एक व्यापारी चावल खरीद कर अपनी गाड़ी पर रखकर दरवाजे के सामने गाड़ी करके सो गया बीती रात चोर गाड़ी से आए और उसकी गाड़ी से चावल उतार कर अपनी गाड़ी पर लाद कर उठा लेंगे और व्यापारी जब यह नजारा देखा तो दंग रह गया ।उसने तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.इस संबंध में उपरोक्त गांव निवासी रविंद्र गुप्ता पुत्र विश्वनाथ गुप्ता चोरों के नाम एप्लीकेशन देते हुए लिखा कि 13 तारीख को 90 हजार का चावल खरीदा था निति की भगति भोजन करके अपने घर में सो गया सुबह उठा तो उसका चावल गाड़ी पर से गायब था दिलचस्प बात तो यह है कि चोर चावल ले जाते समय उसकी गाड़ी के पर सात बारी चावल छोड़ गए। जो क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। एप्लिकेशन पाने के पुलिस घटना की जांच मे जुट गयी है ।