दबंग महिला द्वारा मकान पर कब्जा करने की कोशिश मामला पहुंचा कलेक्ट्रेट दरबार

The case of an attempt to occupy the house by a domineering woman reached the collectorate court

जबलपुर। दबंग महिला द्वारा मकान पर कब्जा करने की कोशिश पीड़ित पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय आज मंगलवार के जनसुनवाई के दिन में गंगासागर एकता चौक अकबर का बाड़ा में रहने वाली महजबी बी अपने परिवार के साथ पहुंची और उनके मकान में एक दबंग महिला के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। महजबी बी ने बताया कि वह तकरीबन 70 साल से नजूल के मकान में रह रही है जिसमें नफीसा बानो के द्वारा अवैध रूप से फर्जी रजिस्ट्री कराकर कब्जा कर रही है। जबकि उनके पास पट्टा भी है। इसके बावजूद नफीसा बानो पटवारी के साथ मिलकर अवैध रूप से उनके मकान में कब्जा कर रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि महिला बहुत दबंग है और अगर मोहल्ले के लोग उसका विरोध करते हैं तो वह गुंडो की धमकी देती है। पीड़ित परिवार के द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई गई है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button