क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त कार्यवाही* 8 बटन दार चाइना चाकू समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

Joint action of Crime Branch and Lardganj Police Station* 2 accused arrested along with 8 buttoned Chinese knives

जबलपुर मध्यप्रदेश

Jabalpur: थाना लार्डगंज एवं क्राइम ब्रांच को चाइना चाकुओं के सांथ रंगे हांथो पकड़ने में सफलता मिली है जानकारी के अनुसार लार्डगंज पुलिस को अपने विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भूकम्प कालोनी थाना संजीवनी नगर निवासी अनिल अहिरवार अपने दोस्त के माध्यम से पुष्कर जिला अजमेर से बटनदार चाकू लेकर आया है तथा स्कीम नम्बर 41 यादव कालोनी क्षेत्र में बेचने की योजना बना रहा है एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सूचना पर क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई जँहा मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार खड़े लड़के को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल अहिरवार महावीर नगर भूकम्प कालोनी संजीवनीनगर बताया जिसकी तलाशी लेने पर पेंट के जेब से 3 बटनदार चाकू रखे मिले, उक्त चाकू के संबंध मे पूछताछ करने पर चाकू मोईनुद्दीन निवासी मोतीनाला से 1800 रूपये में खरीदना तथा मोईनुद्दीन द्वारा चाकू अजमेर से लाना बताया, आरोपी अनिल अहिरवार के कब्जे से 3 बटनदार चाकू जप्त किये गये । आरोपी मोईनुद्दीन की तलाश करते हुये गणेश नगर रेल्वे क्वाटर के सामने दबिश दी गई जहॉ मोईनुद्दीन निवासी मोतीनाला पानी की टंकी के पास हनुमानताल का ग्राहक के इंतजार में खड़ा मिला जिसे पकडकर तलाशी लेने पर अपने पहने हुये पेंट के जेब मे 5 बटनदार चाईना चाकू रखे मिला जिन्हें जप्त करते हुये दोनों अपराधियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की गई।

जबलपुर से वाजिद खान रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button