आजमगढ़:डीएम ने गौ आश्रय स्थल सेठवल का निरीक्षण किया
Azamgarh: DM inspected the cow shelter Sethwal
चन्दन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:जिलाधिकारी आजमगढ़ रविंद्र कुमार ने शनिवार को रानी की सराय ब्लॉक के सेठवल गांव में स्थित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अफरा तफरी का महौल बना रहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौ आश्रय स्थल में पानी की व्यवस्था, भूसा,हरा चारा, गर्मी से बचाव के लिए फागर सिस्टम, शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था पाया । रजिस्टरों का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने पशुओ को केला भी खिलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा भी मौजूद रहे ।