विश्वकर्मा उत्थान मंच द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली के ओरी मे विश्वकर्मा उत्थान मंच द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के अलावा अन्य जिला के विभिन्न प्रखंडों से विश्वकर्मा बंधुओं ने भाग लिया। मौके पर लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सुशील सिंह मौजूद रहें व कार्यक्रम संयोजक श्रीकांत विश्वकर्मा थे। वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि होली त्योहार असत्य के ऊपर सत्य की जीत का प्रतीक है होली ही एक ऐसा त्यौहार है कि चाहे वह अमीर हो चाहे गरीब हो सब के ऊपर एक जैसा रंग रहता है और सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर अपने एकता का परिचय देते हैं । विश्वकर्मा समाज परिवार के द्वारा गुलाल एवं गले लगा कर एक दूसरे के होली की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, डॉक्टर अखिलेश विश्वकर्मा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य आजमगढ़ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, नंद कुमार विश्वकर्मा,अवनीश विश्वकर्मा घनश्याम विश्वकर्मा,धर्मेंद्र विश्वकर्मा चंदू विश्वकर्मा ,सिद्धार्थ विश्वकर्मा,चंद्रशेखर विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में विश्वकर्मा एवं भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्रीकांत शर्मा ने किया