मध्यप्रदेश कोटवारों के द्वारा वर्दी घोटाले को लेकर याचिका दायर
Petition filed by Madhya Pradesh kotwars regarding uniform scam

जबलपुर मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश कोटवार संघ इस समय कोटवारों को दी जा रही वर्दी से आक्रोशित है जिसको लेकर के कई बार कोटवार संघ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पर किसी भी प्रकार की सनी ना होने पर पूरा मध्य प्रदेश कोटवार संघ आक्रोशित होकर वर्दी के मामले मे भ्रष्टाचार की बात कही जिसको लेकर के आज जबलपुर में समस्त कोटवार संघ द्वारा इस वर्दी के मामले को हाई कोर्ट में याचिका दायर की जिसमें कोटवार संगीत थे मध्य प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर अध्यक्ष ने यह स्पष्ट करते हुए फोटो के माध्यम से बताया इस तरह की जा रही है इससे पहले सन 2021 में हमें वर्दी के लिए ₹6000 भुगतान दिया जाता था जिसे भ्रष्टाचारियों की मिली भगत से बंद कर घटिया क्वालिटी की वर्दी देने के लिए बोला गया इसका की हम सभी मध्य प्रदेश कोटवार संघ पुर्जूर क्रोध करते हैं और यदि यहां से भी हमें न्याय नहीं मिला तो हम भोपाल तक सभी कोटवार संघ द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर अपने अधिकारों की मांग करेंगे।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



