नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार,55 नग नशीले इंजैक्शन तथा नगदी 1200 रूपये जप्त

Accused involved in narcotic injection business arrested, 55 narcotic injections and 1200 rupees in cash seized

जबलपुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त एक युवक को 55 नग नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। घमापुर थाना प्रभारी सतीश आडवान के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है मरघटाई के पास राजश्री गुटके की पन्नी में नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये खडा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा थाना प्रभारी क्राइम शैलेश मिश्रा ने बताया मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ में राजश्री गुटका की 2 पन्नी लिये खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अजय वंशकार उम्र 40 वर्ष निवासी पानी की टंकी भोलानगर हनुमानताल बताया, जिसके कब्जे में रखी दोनों पन्नियों को चैक करने प्रतिबंधित इंजेक्शन एविल फेनरामाईन मैलेट आईपी के 30 नग एवं ब्युप्रेनोर्फिन इंजेक्शन 25 नग तथा नगदी 1200 रूपये रखे मिले। जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button