नगरवासी व राहगीर गर्म पानी पीने के लिए विवश
Citizens and passersby are forced to drink hot water

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज ( आजमगढ ) नगर पंचायत कटघर लालगंज मे नगरवासियो सहित राहगीरों को ठंडा पानी पीने के लिए 22 वाटर कूलर लगाए गए है। जिसमे भीषण गर्मी मे अधिकतर वाटर कूलर गर्म पानी दे रहे । नगरवासी व राहगीर गर्म पानी पीने के लिए विवश है। नगर पंचायत लालगंज में तहसील परिसर में तीन वाटर कूलर , पुलिस चौकी गेट , श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर , ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर , घमरिया पार्क सहित अन्य स्थानो पर नगरवासियों व राहगीरों को गर्मी के समय में ठंडा पानी पीने की व्यवस्था की गई थी। जितेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट , कृष्ण कुमार मोदनवाल एडवोकेट ने बताया नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के कारण तहसील परिसर में क्षेत्राधिकार कार्यालय के पीछे , रजिस्ट्री कार्यालय के समीप लगा वाटर कूलर महीनो से बंद पड़ा है। जिससे अधिवक्ताओं व अधिकारियों को भीषण गर्मी मे गर्म पानी का सेवन करना पड रहा है। वही पूर्व सभासद गौरव कुमार रघुवंशी , पूर्व सभासद जितेन्द्र चौरसिया ने बताया कि पुलिस चौकी गेट पर लगा वाटर कूलर की दोनो टोटी महीनो से खराब है। जिससे टंकी मे भरा पानी टपक कर गिर जाता है। समरसेबल स्टार्ट हो जाता है , बन्द करने की स्वीच खराब होने से समरसेबल नही चलाया जाता है ।


