47 करोड़ धान घोटाला के फरार आरोपी को क्राइमब्रांच द्वारा बालाघाट से किया गिरफ्तार
The absconding accused of 47 crore rice scam was arrested by Crime Branch from Balaghat

जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत धान उपार्जन के मामले में एक बड़ा फर्जीवाडा सामने आया था जिसमें 12 थानों में धान घोटाले में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी ,,जिसमें कुल 72 आरोपी शामिल थे ,,जिसके चलते जबलपुर शहर के सभी थाना को निर्देशित इस घोटाले के संबंध में धान घोटाले में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे ।जिसके चलते जबलपुर क्राइम ब्रांच को एक आरोपी को बालाघाट मैं रहने की सूचना पर क्राइम ब्रांच जबलपुर द्वारा आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है जिसे पड़कर आरोपी को थाना कुंडम के सुपुर्द किया गया है वही जानकारी के अनुसार धान घोटाले की अनुमानित कीमत 47 करोड़ बताई जा रही है और इस घटना में फरार अन्य आरोपियों एक तालास के सांथ पतासाजी की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान रिपोर्ट



