आजमगढ़ के पौहारी जी के पोखरे में डूब कर मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची पुलिस, कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया डूबा युवक

Police reached the spot after getting information about a drowning death in the pond of Pauhari ji in Azamgarh, the drowned youth was taken out after a lot of hard work

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया / आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया रत्नावे स्थित पौहारी जी के पोखरे में तहबरपुर थाना क्षेत्र से आए हुए कुछ युवक दर्शन पूजन कर गहरे पोखरे में नहाने चले गए की इसी दौरान एक युवक डूबने लगा तो अन्य साथी उसे बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह युवक गहरे पोखरे में समा गया। तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों को हुई तो काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई, ततपश्चात मंदिर के व्यवस्थापक अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने इसकी सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा को दी। सूचना प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह डूबे हुए युवक को बाहर निकाला गया, तब तक परिजन भी घटनास्थल पर काफी संख्या में पहुंच गए और युवक को लेकर अस्पताल चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र निवासी सौरभ यादव उर्फ संकटा कोटेदार पुत्र विजय यादव उम्र 18 वर्ष अपने साथी रवि यादव पुत्र इंद्रजीत यादव निवासी मदरसिया, आदित्य यादव पुत्र अशोक यादव निवासी मदरसिया के साथ आज बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे पौहारी जी के स्थान पर दर्शन पूजन करने आया था। ततपश्चात अपने साथियों के साथ पोखरे में नहाने चला गया की इसी दौरान वह डूबने लगा और पानी में नीचे चला गया। पुलिस और ग्रामीणों तथा गोताखोर के सहयोग से काफी मसक्कत के बाद सौरभ को पानी से बाहर निकाला गया। इस दौरान परिजन अपनी संतुष्टि हेतु उसे लेकर अस्पताल चले गए। स्थानीय लोगों के अनुसार पोखरे में लगभग 2 घंटे डूबने के बाद युवक को बाहर निकाला गया जिससे उसका जिंदा होना असंभव है। मृतक 12वीं का छात्र था। थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि युवक के परिजन भी काफी संख्या में आए थे और संतुष्टि हेतु उसे अस्पताल लेकर चले गए। मौत की अभी पुष्टि नहीं हुई है। अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा स्थानीय थाने को तत्काल सूचना दी गई और पुलिस भी 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद युवक सौरभ को बाहर निकाला गया और परिजन उसे लेकर अस्पताल चले गए । लगभग 1 वर्ष पूर्व भी इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें एक बालक की मृत्यु हो गई थी उस समय भी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। यहां के स्थानीय लोगों का काफी सहयोग रहता है। पोखरा अत्यधिक गहरा होने की वजह से घटनाएं होती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button