जबलपुर में बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई राजीव गांधी की पुण्यतिथि

Rajiv Gandhi's death anniversary was celebrated as Balidan Diwas in Jabalpur

जबलपुर में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज राजीव गांधी चौक, नौदरा ब्रिज पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजलि संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने स्व. राजीव गांधी जी के कार्यों को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश में तकनीकी क्रांति की नींव रखी, पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार करने का जो सपना देखा, वह आज भी प्रेरणादायक है। स्व राजीव गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, वह आधुनिक, आत्मनिर्भर और युवाशक्ति से परिपूर्ण था। उन्होंने कंप्यूटर और सूचना क्रांति के ज़रिए भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button