जबलपुर:उर्स में अकीदत का सैलाब, सूफी कलाम से रोशन हुई रात
Jabalpur: Flood of devotion in Urs, night illuminated by Sufi Kalam
जबलपुर: हाई कोर्ट के सामने स्थित कचहरी वाले बाबा साहब के आस्ताने पर चल रहे पांच दिवसीय उर्स में अकीदत का सैलाब उमड़ पड़ा है। उर्स के पहले दिन से ही शुरू हुआ जायरीनों का हुजूम अब अपने शबाब पर पहुंच गया है! शहर के कोने-कोने से अकीदतमंदों ने सजी हुई चादरें शरीफ बाबा साहब के दरबार में पेश कीं। देर रात तक भी बाबा साहब का आस्ताना “या बाबा साहब” के नारों से गूंजता रहा और हर उम्र के जायरीन अपनी मुरादें लेकर यहाँ पहुँच रहे थे।उर्स कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा व्यवस्थाएँ संभाली जा रही हैं। कव्वाली का समापन सलातो-सलाम के साथ हुआ कव्वाली-उर्स शरीफ के चौथे दिन सूफियाना कव्वाल जनाब आमिल वारसी (दिल्ली) की कव्वाली का एहतेमाम किया गया है। खादिम ए दरगाह चंगेज खान ने शिरकत की गुज़ारिश की जुम्मा नमाज़ बात कचरी दरगाह में रंग महफिल का एतमान किया गया और देश और अमन चैन के लिए दुआएं मांगी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट