Azamgarh news:गलत इलाज करने से महिला की बाल बाल बची जान
(मेहनगर)आजमगढ़। गलत इलाज करने से महिला की बाल बाल बची जान ।नीम हकीम खतरे जान वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। मामला मेहनगर तहसील क्षेत्र का है।गुरेहता ग्राम सभा की रहने वाली सोमारी देवी ने मेहनगर अहियाई में स्थित डॉक्टर दिनेश चंद्र यादव के ऊपर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री का गलत इलाज करने से उसकी जान बाल-बाल बच गई। आपको बताते चलें कि सोमारी देवी ने आरोप लगाया कि अपनी पुत्री का प्रसव कराने के लिए अहियाई में स्थित डॉक्टर दिनेश के यहां भर्ती कराया था जहां गलत ईलाज करने से उसकी पुत्री की हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में जिले पर किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार कराया गया इसको लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है और उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ और जिलाधिकारी आजमगढ़ और उपजिलाधिकारी मेहनगर को किया। आपको बताते चलें कि क्षेत्र में तमाम ऐसे अवैध नर्सिंग होम ,हॉस्पिटल, सोनोग्राफी सेंटर, मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को है लेकिन कार्रवाई करने में आनाकानी करते हैं जिससे हर साल किसी ने किसी की जान चली जाती है नी खमनी हकीम खतरे जान वाली कहावत आज समाज में चरितार्थ हो रही है और स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंद कर बैठा हुआ है।