आजमगढ़:पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के आभूषण और नगदी के साथ किया गिरफ्तार
Azamgarh: Police arrested a vicious thief with stolen jewelery and cash
आजमगढ़ 26 मई : सिधारी थाने की पुलिस ने चोरी के कुल दो घटना का सफल अनावरण,
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से (कीमत लगभग 2.5 लाख रूपयें के आभूषण) 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद लाकेट पीली धातू, 01 जोड़ी कान का सूई धागा (झाला) पीली धातु, 01 जोड़ी कान का टप्स पीली धातु, 01 अदद नाक की नथिया पीली धातु, 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 अदद चैन सफेद धातु, 01 अदद सिक्का सफेद धातु, 01 अदद मोबाइल फोन कीपैड आईटेल कम्पनी का, 8000/- रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद आटो वाहन नं0- UP50DT7468 बरामद, वादिनी उर्मिला गुप्ता पुत्री स्व0 अखिलेश गुप्ता ग्राम पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना सिधारी पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 19.05.2025 को आटो संख्या UP50DT7468 में बैठी प्रार्थिनी के बैग से एक हार, एक मंगलसुत्र, कान टप्स व एक चांदी का माला तथा 15 हजार रुपया आटो चालक व अज्ञात तीन अन्य व्यक्तियो के द्वारा चुरा लिया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 256/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम चार व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया । वादिनी जानकी विश्वकर्मा पत्नी सुरेश विश्वकर्मा ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना सिधारी पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 27.03.2025 को आटो संख्या UP50DT7468 से नरौली तिराहे से ससुराल से मायके जाते समय अज्ञात चोरों द्वारा बैग में रखा हार, मांगटीका, चैन, नथिया, मंगल सूत्र, झुमकी, सूईधागा, लाकेट, नाक की कील, करधन, अंगूठी, पावजेब, पायल, मीना, चांदी का सिक्की चोरी कर लिया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 257/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अंशुल प्रताप गौतम उर्फ लकी पुत्र अमरनाथ निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष द्वारा बताया गया कि मेरे पिता के नाम से एक आटो हैं जिसे मैं चलाता हूं और उससे सवारी ढ़ोने का काम करता हूं । लेकिन कुछ दिनों से मैं गलत संगत मे पड़ने के कारण रूपये पैसे के लालच में अपने साथी जवाहिर उर्फ शैडो पुत्र मोतीलाल, बृजेश कुमार उर्फ मलिक पुत्र निरंकार, चिन्टू उर्फ नदीम शाह पुत्र टिल्ठू निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर चोरी की नियत से चौराहे तिराहे पर बैग लिए व बैग में ताला लगाये हुए यात्रियों खासकर महिलाओं की तलाश में हम लोग रहते हैं जैसे ही कोई महिला बैग में ताला लाकर दिखाई देती है हम लोग तुरन्त अपने आटो से उसके पास जाकर उसे छोड़ने के लिए कहता हूं जैसे ही यात्री मेरी आटो पर बैठते हैं तो हम लोगों के द्वारा अन्य सवारी बैठाने की बहाना बनाकर बैग को पीछे रखने के लिए कहा जाता है, जैसे ही सवारी बैग पीछे रखती है तो पीछे बैठे मेरे दो साथी नुकीले औजार से बिना ताला तोड़े चैन को खोलकर कीमती सामान, गहना व रूपया चुरा लेते हैं । मै व मेरे साथ बैठा दूसरा साथी सवारी को बातों में उलझाये रहते हैं, जैसे ही हम लोग घटना को अंजमा देते हैं वैसे ही कोई इमरजेन्सी का बहाना बनाकर सवारी को उतारकर किसी अन्य वाहन से आने को बताकर मौके से फरार हो जाते हैं उसके बाद बरामद माल को छिपा देते हैं तथा बाद में आपस में बांच लेते हैं । हम लोग अपनी अपनी सुविधानुसार चोरी किये आभूषण को राह चलते व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते हैं तथा बहामद पैसे को बराबर बांट लेते हैं। राहगीरों को गहने इसलिए बेचते हैं कि अगर वह पकड़े भी जायें तो यह न बता सके कि वह सामान किससे खरीदे हैं । दिनांक 27.03.2025 को नरौली से एक महिला यात्री के बैग से गहना चोरी किये थे उस दिन चोरी किये सामानों में से मेरे पास 01 मंगलसूत्र, 01 अंगूठी, 01 लाकेट, 01 कान का सूई धागा (झाला), 01 नाक की नथिया, 02 जोड़ी पायल, 04 जोड़ी बिछिया, 01 सिक्का व 3000 रूपये था जो बरामद हुआ तथा दिनांक 19.05.2025 को एक अन्य महिला यात्री को नरौली से पल्हनी के लिए छोड़ने के दौरान मैं और मेरे अन्य तीनों साथी मिलकर उसके बैग से गहना चोरी किये थे उसमें से मेरे पास 01 मंगलसूत्र, 01 जोड़ी कान का टप्स, 01 चांदी की माला व 5000/- रूपया है । कुछ पैसे व गहने और थे जिसे हम लोग बेचकर खाने पीने में खर्च कर दिये हैं तथा मेरे अन्य साथियों के हिस्से में आया अन्य सामान व रूपया मेरे तीनों साथियों के पास है जो अभी मौके से भागे हैं । आज हम लोग अपने अपने हिस्से का माल बेचने के लिए जा रहे थे कि आप द्वारा पकड़ लिया गया । सोमवार को उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी मूसेपुर मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र व रात्रि गस्त करते हुए विश्वकर्मा तिराहे पर मौजूद थे कि उसी समय मुखबीर की सूचना पर बेलइसा पुल के नीचे बउरहवा बाबा मन्दिर के पास आटो संख्या UP50DT7468 के साथ थाना स्थानीय पर दिनांक 27.03.2025 व 19.05.2025 को नरौली स्टैण्ड से महिलाओं से गहना पैसा चोरी गये गहनो के साथ समय 23.30 बजे अभियुक्त अंशुल प्रताप गौतम उर्फ लकी पुत्र अमरनाथ निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को उम्र करीब 19 वर्ष को पकड़ लिया गया । जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंशुल प्रताप गौतम उर्फ लकी पुत्र अमरनाथ निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को उम्र करीब 19 वर्ष के रुप में हुई अभियुक्त को समय लगभग 23.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद लाकेट पीली धातू, 01 जोड़ी कान का सूई धागा (झाला) पीली धातु, 01 जोड़ी कान का टप्स पीली धातु, 01 अदद नाक की नथिया पीली धातु, 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 अदद चैन सफेद धातु, 01 अदद सिक्का सफेद धातु, 01 अदद मोबाइल फोन कीपैड आईटेल कम्पनी का, 8000/- रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद आटो वाहन नं0- UP50DT7468 बरामद हुआ ।