Azamgarh news:ब्रहम बाबा का दर्शन करते समय वृद्ध महिला की मौत
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज (आजमगढ़) बिलरियागंज ब्लॉक के भीमवर बाजार के पास स्थित सुंदरपुर में ब्रह्म् बाबा के स्थान पर मंगलवार को एक महिला बरम बाबा का दर्शन करने के लिए गई थी। परिक्रमा करने के बाद जैसे ही बाबा का दर्शन किया मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार श्रीमती इंदू सिंह 75 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह शेरपुर महीवी थाना बिलरियागंज की निवासी हैं जो पूर्व में क्षेत्र पंचायत रुद्रपुर मूवी की पहली जिला पंचायत सदस्य थी जैसे ही इनकी मौत की खबर लोगों को लगी सांत्वना देने वालों का उनके दरवाजे पर ताता लग गया बुधवार को उनका दाह संस्कार दोहरीघाट पर सनातन धर्म के अनुसार किया गया इनको मुखाग्नि उनके पुत्र चंद्रशेखर सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने दिया इनकी मृत्यु से परिवार में शोक व्याप्त है तो वहीं क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है की ब्रहम बाबा का दर्शन करते समय इंदु देवी ब्रह्मलीन हो गई।संभवत इस तरह की यह पहली घटना है कि जब कोई बरम बाबा का दर्शन किया हो और दर्शन करते ही उनकी बाबा के दरबार में मृत्यु हो ।