आजमगढ़:माँ के नाम एक पेड़-धरती माँ के लिए एक वचन” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
Tree plantation program organized under the campaign "One tree in the name of mother - one promise for mother earth"
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़।” 5 जून वृहस्पतिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अमर शहीद राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त जिला अस्पताल अतरौलिया के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर रहे। कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रेरित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को समर्पित रहा। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष (लालगंज) विनोद राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं,रेंजर बीर बहादुर सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी यश के ध्रुव के साथ मिलकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विनोद राजभर ने कहा, “हर पेड़ उस ममता, संरक्षण और त्याग का प्रतीक है जो हमें हमारी माँ से मिला है। वृक्ष लगाना केवल पर्यावरण की सेवा नहीं, यह माँ की ममता को धरती पर जीवंत करना है।”इस अवसर पर रेंजर बीर बहादुर सिंह बुढ़नपुर, स्वास्थ्य अधीक्षक एस. के. धुरुव, नीरज तिवारी (जिला मंत्री भाजपा लालगंज )अतरौलिया मंडल अध्यक्ष सुवास निषाद ,ब्रह्मदेव सिंह, अभिषेक सिंह सोनू ,भाजपा नेता मनीष यादव ,युवा नेता प्रदीप पांडेय राजेश सिंह, समेत स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया —
“एक पेड़ माँ के नाम, एक पेड़ धरती के नाम!”