आजमगढ़:आठ माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था मौत,भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप,जमकर किया हंगामा
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के कुंभ गांव निवासिनी एक गर्भवती महिला की शनिवार की रात संदिग्धावस्था में मौत हो गई।भाई की सूचना पर नायब तहसीलदार मार्टीनगंज वीरेंद्र कुमार व बरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी और पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की, सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंभ गांव निवासिनी सालेहा बानो 21 का एक साल पूर्व विवाह हुआ था,वह आठ माह की गर्भवती थी,शनिवार को तबीयत खराब होने पर परिजन उसे जौनपुर इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले आए और सूचना मृतका के मायके वालों को दिया,मृतका का मायका वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना अंतर्गत पुआरी खुर्द गांव में है। सूचना पर मृतका के भाई रिजवान मौके पर पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना देते हुए अंत्य परीक्षण कराए जाने की मांग की,भाई के अनुसार एक साल पूर्व शादी हुई थी वही ससुराल वालों ने बताया कि वह आठ माह की गर्भवती थी,