आजमगढ़:लेखपाल संघ के अध्यक्ष लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रुपए 5000 घूस लेते पकड़ा रंगे हाथ

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को एसडीएम आवास के पीछे मिले हुए सरकारी आवास में एक किसान से₹5000 घूस लेते हुए पकड़ लिया। जिस पर लेखपाल ने एंटी करप्शन टीम के साथ काफी हाथापाई किया लेकिन एंटी करप्शन टीम उसे उठा ले गई।उमरी गणेशपुर निवासी किसान जितेंद्र यादव का उसके तहसील में कार्यरत उसके लेखपाल अमर सिंह से अपने खेत की रिपोर्ट लगाने की बात की जिसके एवज में लेखपाल अमर सिंह ने₹5000 की डिमांड की। लेखपाल ने कहा कि मैं बिना पैसे लिए आपकी जमीन का रिपोर्ट नहीं लगाऊंगा जिस पर किसान जितेंद्र ने कई बार प्रयास करने के बाद इस मामले को एंटी करप्शन टीम से अवगत कराया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने किसान जितेंद्र यादव के साथ जाल बिछाना शुरू किया। इस मामले पर जितेंद्र यादव से लेखपाल को ₹5000 घूस देने की बात करने को कहा गया। वार्ता करने पर लेखपाल घूस का पैसा लेने के लिए अपने आवास पर बुलाया ज्यों ही जितेंद्र यादव लेखपाल को ₹5000 दिया तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोच कर अपने साथ ले गई। इस मामले में लेखपाल की पत्नी प्रिया सिंह ने पुलिस अधिकारी से आरोप लगाया कि मेरे पति अपने आवास के कमरे में लोअर बनियान पर सो रहे थे तभी तीन-चार लोग आए और जबरदस्ती दरवाजा खुलवाकर उन्हें उठा ले गए। इस मामले कि जानकारी होने पर लेखपालों ने गंभीरपुर थाना पर पहुंचकर काफी हंगामा किया। उनका आरोप था कि हमारे लेखपाल को जबरदस्ती फंसाया जा रहा है गंभीरपुर थाना अध्यक्ष ने किसी तरह से समझा बूझाकर लोगों को वापस किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button