आजमगढ़:पीस कमेटी की बैठक के बाद एस डी एम सगड़ी ने किया कुर्बानी स्थल का निरीक्षण
Azamgarh: After the Peace Committee meeting, SDM Saghdi inspected the Qurbani site
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़
बिलरियागंज/आजमगढ़:बिलरियागंज थाना प्रांगण में बृहस्पतिवार को अपराहन पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था। उप जिला अधिकारी सगड़ी की अध्यक्षता में पिस कमेटी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई ।इस बैठक में एसडीम सगड़ी ने लोगों से जानना चाहा कि कुर्बानी को लेकर कहीं पर किसी प्रकार का तनाव भेदभाव या कोई दिक्कत तो नहीं है। लोगों ने एक स्वर में कहा हमारे बिलरियागंज बाजार में सभी लोग मिलजुलकर एक दूसरे के पर्व में सहयोग करते हैं और हंसी-खुशी पर्व को मानते हैं तथा आनंद लेते हैं । इस बैठक में ग्राम प्रधान करमैनी मोहम्मद अजमल गयासुद्दीन अहमद डॉक्टर बिलाल तथा भाजपा से चंद्रपाल सिंह रामसागर सिंह दुर्गा प्रसाद गुप्ता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा हाजी मोहम्मद आरिफ खान आफाक मंजर बबलू अबू लैस आज़मी सरवन यादव आरके पासवान मकसूद अहमद इसहाक अहमद मोहम्मद आसिफ मोहम्मद अमीन बंजारा अलाउद्दीन कलीम उर्फ कल्लू आदि लोग मौजूद थे।बैठक समाप्ति के बाद एस डी एम सगड़ी ने कुर्बानी स्थल का निरीक्षण किया इनके साथ में थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे मैं फोर्स के साथ मौजूद रहे। एसडीएम ने कहा कि आप लोग कुर्बानी हंसी-खुशी करिये कहीं किसी भी तरह का वाद-विवाद होता है तो तुरंत आप लोग सचित करें कानून हाथ में ना ले और हर संभव प्रयास करें कि शांति बनी रहे।