पनागर पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त कार्यवाही चुराए हुए वाहन समेत चोर गिरफ्तार
Joint action of Panagar Police and Crime Branch Police, thief arrested along with stolen vehicle

जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर:पनागर थाना प्रभारी जितेन्द पाटकर के नेतत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की गठित टीम द्वारा 5 वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 5 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 3 लाख 25 हजार रूपये के जप्त किये गये है। फिलहाल वाहनों को जप्त कर आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।
बाइट जितेंद्र पाटकर थाना प्रभारी पनागर
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



