Azamgarh news:धन उगाही व भ्रष्टाचार की केंद्र बनी मेंहनगर तहसील

आजमगढ़:धन उगाही व भ्रष्टाचार की केंद्र बनी मेंहनगर तहसील स्थानीय तहसील में इस समय लेखपाल व कानूनगों मनमाना तरीके से धनउगाही करके गलत को सही व सही को गलत की रिपोर्ट लगा रहे हैं जिससे आम जनमानस तहसील का चक्कर लगाने के लिए मजबूर है इन्ही चन्द लेखपालों के प्रभाव में आकर व धनउगाही में आकर उपजिलाधिकारी भी उसी नदी में बह रहे है जिसका जीता जागता प्रमाण रसड़ा गांव थाना तरवां है धन उगाही के बल पर ही शिवमूरत उर्फ शिवमुनि के पट्टे की जमीन का उपजिलाधिकारी व लेखपाल भारी भरकम पुलिस फोर्स लेकर दूसरे को कब्जा करा दिए इसके बाबत उपजिलाधिकारी सन्तरंजन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पट्टे की जमीन को कब्जा नहि कराया जा रहा बल्कि बगल की जमीन को कब्जा कराया जा रहा है जबकि पट्टे की बगल की जमीन अभिलेख में बंजर की भूमि है माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जहां एक तरफ कब्जा हटाने का आदेश उच्च कोर्ट द्वारा दिया गया है वही मेंहनगर के उपजिलाधिकारी व लेखपाल जितेंद्र सिंह द्वारा कोर्ट की अवहेलना किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button