आजमगढ़:गंगापुर घाट पर दाह संस्कार में गए युवक की सरयू नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Azamgarh: A young man who went to attend cremation at Gangapur Ghat died by drowning in the Saryu river, his family members are inconsolable
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरयू नदी स्थित गंगापुर घाट पर बुधवार को एक महिला का दाह संस्कार करने के लिए गांव के लोग गए थे । दाह संस्कार के बाद सरयू नदी में नहाने के दौरान चार लोग गहरे पानी में चले गए । तीन लोग किसी तरह बच गए लेकिन एक युवक गहरे पानी मे समा गया । काफी खोजबीन के दौरान लगभग 2 घंटे बाद उसका शव मिला । इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी अमानी गांव निवासी लक्ष्मी की लड़की रतुला की मृत्यु हो गई थी । उन्ही के दाह संस्कार में गांव के लोग गए हुए थे दाह-संस्कार के बाद लोग सरयू नदी में स्नान कर रहे थे । अचानक चार लोग गहरे पानी में चले गए जिससे वह लोग डूबने लगे । जिसमें तीन लोग जीतन, वीरेंद्र, संदीप बच गए । लेकिन विपुल नाम का युवक गहरे पानी में चला गया और पानी में समा गया काफी खोजबीन के दौरान लगभग 2 घंटे बाद उसका शव मिला । विपुल उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र रामेश्वर छह भाई बहनों में सबसे छोटा था । युवक की मौत से बुधवार शाम लगभग 4 बजे उसके घर पर परिजनों में कोहराम मचा था । मृतक युवक की मां बाप भाई-बहन सभी का रो रो कर बुरा हाल है।