आजमगढ़: मामूली विवाद में वृद्धा की पिटाई से मौत, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Azamgarh: Old woman dies after being beaten in a minor dispute, case filed against six accused

आजमगढ़, मेंहनगर। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटात चक कटात गांव में गुरुवार की रात मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भैंस भगाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदल गया, जिसमें 65 वर्षीय धर्मा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे मोतीलाल राम की भैंस बंधन तोड़कर उनके बड़े भाई पतिराम की भैंस से भिड़ गई। इस पर पतिराम की पत्नी धर्मा देवी ने डंडे से मोतीलाल की भैंस को भगाया। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि मोतीलाल राम के पक्ष के लोगों ने धर्मा देवी समेत अन्य पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।हमले में गंभीर रूप से घायल धर्मा देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान रात लगभग 11:30 बजे उनकी मौत हो गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र सोनू की तहरीर पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।मृतका का पति रोज़गार के सिलसिले में दिल्ली में रहता है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button