आजमगढ़:स्टार मोटर्स ई रिक्शा के शो रूम का उद्घाटन समारोह हुआ संपन्न मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने फिता काट कर किया उद्घाटन

Azamgarh: The inauguration ceremony of the showroom of Star Motors E-rickshaw was completed. The dignitaries present on the occasion inaugurated the showroom by cutting the ribbon.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज रोड पर गुलवा गौरी सदर बाजार स्थित स्टार मोटर्स ई रिक्शा के शोरूम का शनिवार की शाम 6:00 बजे भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गोपालपुर के सपा विधायक नफीस अहमद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मौलाना अनीश मदनी साहब ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कंपनी के एरिया सर्विस मैनेजर मोहम्मद हिदायतुल्लाह व एरिया सेल्स मैनेजर स्वतंत्र मिश्रा तथा बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे उपस्थित रहे। स्टार मोटर्स ई रिक्शा शोरूम के मालिक शकील अहमद व मु.अफसर ने आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई महंगाई तथा प्रदूषण को देखते हुए सरकार भी ई वाहन के लिए बढ़ावा दे रही है। मैं काफी दिनों से ई ऑटो रिक्शा मालिकों के लिए कुछ ऐसा करना चाहता था कि मार्केट में चल रहे ई रिक्शा गाड़ियों की क्वालिटी से कुछ अलग मॉडल,मजबूती, टिकाऊपन तथा माइलेज मिल सके। जिसका आज माननीय विधायक जी और गणमान्य लोगों के उपस्थिति में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ है। एरिया सर्विस मैनेजर मोहम्मद हिदायतुल्लाह ने अपनी ई-रिक्शा गाड़ी की तमाम खूबियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑटो रिक्शा लिवगार्ड कंपनी का अंदाज के नाम से है और गाड़ियों के अपेक्षा बेहतर पिकअप में लोड उठाने की क्षमता के साथ-साथ लंबी लाइफ की बैटरी है। इसकी चेसिस काफी मजबूत है।यह बिलकुल जीरो मेंटेनेंस की गाड़ी है। इसका चार्जिंग सिस्टम काफी फास्ट है जो कम समय में भरपूर चार्ज करती है। एक बार चार्जिंग के बाद डेढ़ सौ किलोमीटर दूरी तय करने का रेंज है। इस मौके पर सभासद वशी , अतीक अहमद, उमैर अहमद, तालीब प्रधान मोहम्मद शाहिद मोहम्मद आरिफ, फरहान,अबुल फैज पीडब्लूडी ठेकेदार, मोहम्मद ताहा, उमर अहमद, आसिफ, मोहम्मद जावेद मन्नान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button