आजमगढ़:25 नवंबर को होने वाले बाल क्रीडा प्रतियोगिता का खंड शिक्षाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़:मुहम्मदपुर विकासखंड अंतर्गत दयालपुर गांव में कंपोजिट विद्यालय पर होने वाले दो दिवसीय ब्लॉक बाल कीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी का जायजा लेने खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर राकेश कुमार मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और होने वाले संबंधित खेलों के हिसाब से उपस्थित अध्यापक अनुदेशकों के नेतृत्व में फील्ड का निर्माण मापनी का कार्य चल रहा है जिसमें मुहम्मदपुर ब्लॉक के आठ न्याय पंचायत के लगभग 1000 से अधिक बच्चे प्रतिभा करेंगे। 1000 बच्चों के प्रति भाग की व्यवस्था , खाना पीना व सारी जिम्मेदारी अलग-अलग अध्यापकों की जिम्मे लगाई गई है।इस मौके पर मुख्य रूप से अरविंद कुमार श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक , अभिषेक उपाध्याय , घनश्याम उपाध्याय, मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार, सुनील उपाध्याय,मोहित यादव, योगेश पाल, अंजनी मिश्रा, दयाशंकर यादव, मोहन यादव, चंद्रजीत, राजेश,दिनेश चंद्र, आशुतोष कुमार, सुरेंद्र,संदीप, शिवम समेत दर्जनों की संख्या में अध्यापक और अनुदेशक मौजूद रहे।