Azamgarh news:नाबालिक क्षात्र के साथ दुष्कर्म के खेल मे जाना पड़ा जेल
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:स्थानीय पुलिस ने नाबालिक क्षात्र के साथ अ प्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले एक हबस के पुजारी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी के अनुसार
दिनांक 15 मार्च को वादिनी श्रीमती बन्दना पत्नी श्रीनाथ प्रजापति सा0 इटौरा दयाल थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बिलरियागंज पुलिस को आगत कराया कि उसका पुत्र कक्षा 5 का छात्र है जो दिनांक 13.03.2023 विद्यालय पढ़ने गया था लंच के समय विपक्षी द्वारा उसे टाफी विस्कुट का लालच देकर विद्यालय के पास के सरसो के खेत मे ले जाकर अप्रकृतिक यौन शोषण किया जिसकी जानकारी विद्यालय के अध्यापिका को हुई तत्त्पस्चात उन्होंने मुझको सूचित किया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 108/023 धारा 377 भादवि व 5M/6 पास्को एक्ट बनाम रतन गुप्ता पुत्र स्व0 जमुना गुप्ता सा0 खजियावर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है मुकदमा दर्ज करने बाद पुलिस जांच मे जुट गयी इसी कड़ी मे मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त रतन गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।पुलिस के अनुसार 17.मार्च को थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पाण्डेय मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अपराधी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 108/23 धारा 377 भादवि व 5M/6 पास्को एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रतन गुप्ता गोरिया बाजार में खड़ा कही जाने के फिराक में साधन का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष मय हमराहीयान व मुखबिर खास के गोरिया बाजार से कुछ दूर पहले पहुचे कि मुखबिर खास ने रोड के किनारे खड़े व्यक्ति की तरफ इशारा करके हट बढ गया कि पुलिस वालो द्वारा एक बारगी घेरमार कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम रतन गुप्ता पुत्र स्व0 जमुना गुप्ता निवासी ग्राम खजियावर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बताया । नाम पता तस्दीक होने पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 06.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।